सामूहिक सहयोग से हर कार्य का स्तर वृहत हो जाता है और उस कार्य की सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है क्योंकि योगदान के साथ योगदानकर्ता की भावनाएं भी जुड़ती हैं, उसका कार्य के साथ एक आत्मीय संबंध बन जाता है. धर्म प्रचार के इस कार्य को भी आपके सहयोग, आपके योगदान, आपके आत्मीय जुड़ाव की आवश्यकता है. हमें आपके सहयोग के रूप में आपका निरंतर और कभी समाप्त न होने वाला जुड़ाव चाहिए और यही सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. हम चाहते हैं कि आप इस धर्म प्रचार अभियान को अपना दायित्व समझें और इसे आगे बढ़ाने के प्रयास करें.
आपका योगदान आर्थिक सहायता के रूप में भी हो सकता है और श्रम सहायता के रूप में भी. जैसा कि पहले भी कहा आपका जुड़ाव महत्वपूर्ण और अमूल्य है, धन या श्रम के रूप में योगदान नहीं.
आर्थिक योगदान के इच्छुक हैं तो आप
पर पेटीएम कर सकते हैं.
किसी अन्य माध्यम से आर्थिक योगदान करना चाहते हों तो हमसे इसी नंबर पर व्हॉट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. Donate लिखकर हमें पर व्हॉटसऐप कर दें, हम आपसे संपर्क करेंगे. कोई न्यूनतम राशि नहीं है. भाव प्रधान हैं, रकम नहीं. यह ईश्वर को तय करने देते हैं कि वे आपसे क्या योगदान कराना चाहते हैं.
श्रम के रूप में योगदान भी उतना ही महत्वपूर्ण है. इसके लिए आप प्रभु शरणम के साथ फेसबुक पेज पर जुड़े और वहां से हमारे पोस्ट शेयर करें. मित्रों संग व्हॉट्सऐप एवं अन्य प्लेटफॉर्मों पर प्रभु शरणं के लिंक शेयर करें ताकि इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए. आपके इस सहयोग की बहुत ज्यादा आवश्यकता है.
हरिकृपा सब पर बनी रहे.
राजन प्रकाश
संस्थापक, प्रभु शरणम्